हेल्लो दोस्तों, क्या आप जानते हो की google input tool क्या है कैसे यूज़ करते है अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताएगे की इस google input tool को कैसे use करते है इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा|
आज के डिजिटल युग में भाषा की सीमाएँ समाप्त नहीं होती हैं। हमें अक्सर अलग-अलग भाषाओं में लिखना और समझना पड़ता है। लेकिन क्या आप अलग भाषा में लिखने के लिए अलग keyboard या typing layout याद रखने में मुश्किल महसूस करते हैं? अगर हां, तो चिंता मत कीजिए! आपके लिए Google Input Tool (Google Indic Keyboard) एक solution assistant है।
Google Input Tool एक specific language लिखता है जो आपको बिना किसी परेशानी के अलग-अलग भाषाओं में लिखने की सुविधा प्रदान करता है।
यह tool, roman script का प्रयोग करके आपको भाषा typing करने की अनुमति देता है। आप इसे अपने mobile device या desktop पर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
इस tool का प्रयोग करने के लिए, आपको Google Indic Keyboard को अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाकार “Google Indic Keyboard” सर्च कर सकते हैं और उसे download कर सकते हैं।
जब आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे, तो आप अपने मोबाइल डिवाइस के keyboard setting में जाकर इसे सेटअप करके इसे इस्तेमाल कर सकते है।
Google Input Tool का प्रयोग करने के लिए, आपको बस अपने Standard QWERTY keyboard पर roman script में लिखने की जरूरत है। जब आप किसी भाषा में लिखने के लिए roman script का प्रयोग करते हैं, तो Google Input Tool आपके लिखे हुए शब्दों को समझकर उसे आपकी selected language में परिवर्तित कर देता है। इस तरह, आपको भाषा के layout या keyboard याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
इस tool के अलावा, आप इसे अपने Desktop पर भी प्रयोग कर सकते हैं। आपको सिर्फ Google Input Tool extension को अपने वेब ब्राउजर में add करना होगा। यह extension आपको वेब पर लिखने के समय selected भाषा में typing करने की अनुमति देता है। बस आपको हमें extension आइकन पर क्लिक करना है और आप अपनी पसंद की भाषा में लिखना शुरू कर सकते हैं।
Google Input Tool, अपने मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पर अलग-अलग भाषाओं में लिखने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ आपके लिए एक सरल और समझने में आसान साधन है।अब आपको किसी भी भाषा के लिए अलग keyboard या typing layout की चिंता नहीं रहेगी। आप अपने मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पर Google Input Tool का उपयोग करके अलग भाषा में लिखेंगे।
तो आए, अपने मोबाइल डिवाइस और डेस्कटॉप पर Google Input Tool का प्रयोग करके भाषा के संसार में अपनी पंक्तियां लिखने में आसान अनुभव करें!
Google Input Tool क्या है (Google Input Tool Kya Hai in Hindi)
Google input tool google का एक टूल है जिसका प्रयोग करके हम किसी भी भाषा में type कर सकते है
इसमें आपको अपनी whatsaap language में टाइप करना होता है और वो automatcally हिंदी या जो भाषा आपने select की है उसमे type होगा| उदहारण के लिए ”me kon hu” टाइप करने पर वह ”में कौन हूँ “ टाइप होगा|
Google Input Tool, जैसे “Google Indic Keyboard” भी कहा जाता है, एक गूगल द्वारा विकासित एक language-referenced handwriting tool है। यह tool आपको अलग-अलग भाषाओं में लिखने और टाइप करने की सुविधा प्रदान करता है। इस tool की मदद से आप आसन से भूमिका में हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, और अन्य भाषाओं में लिख सकते हैं।
Google Input Tool एक virtual keyboard या फिर transliteration tool के रूप में प्रयोग होता है। Transliteration के जरिये, आप roman script का प्रयोग करके किसी भी भाषा में लिख सकते हैं इसमें आपको हमारी भाषा का keyboard या typing layout याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
यह tool आपको online और offline दोनों तारिके से उपलब्ध है। आप इसे Google Input Tool extension के रूप में अपने वेब ब्राउजर में जोड़ सकते हैं, जिससे आप वेब पर लिखने के समय इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इसे अपने Android और iOS द्वारा उपयोग कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से “Google Indic Keyboard” को अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Google Input Tool बहुत उपयोगी है, खास करके जब आप कोई दूसरी भाषा लिखने या टाइप करने में समर्थ नहीं हैं। यह आपके लिए एक साधन है जो आपको किसी भाषा में लिखने और समझने में मदद कर सकता है।
- Blogger के लिए Best Free Keyword Research tool in Hindi
- 8 Best WordPress Plugins In Hindi For New Bloggers 2023
Google Input Tool का यूज़ क्योँ किया जाता है?
इस टूल का यूज़ जयादातर ब्लॉगर या हिंदी Writter करते है कई वेबसाइट जो हिंदी में content प्रोवाइड करती है उसपर जो content लिखा जाता है वो इसी टूल की वजह से होता है| इसमें सबसे बढ़ी मदद हिंदी ब्लॉगर को मिली है
क्योँकि कई ब्लॉगर ऐसे है जिन्हे इंग्लिश इतनी अच्छी तरह से नहीं आती और English में कंटेंट बनाने में दिक्कत होती है| लेकिन जब से ये टूल आया है तब से हिंदी ब्लॉगर को सबसे बड़ी मदद इसी से मिली है😃
इस tool ने हिंदी ब्लॉग्गिंग की journey को काफी सरल बना दिया है| इससे हम बढ़ा से बढ़ा Article घंटे में तैयार कर सकते है| इसमें हम हिंदी के साथ इंग्लिश और हिंदी दोनों में टाइप कर सकते है| इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस टूल से हम किसी भी भाषा को कही भी किसी भी जगह टाइप कर सकते है
चलो समय ना गवाते हुए अब बात करते है कि इस टूल को कैसे यूज़ करे| Step by step इस पोस्ट में हम आपको बतायगे की इस Mobile में कैसे यूज़ करे और Desktop में कैसे यूज़ करे|
Google Input Tool Hindi Download
Google input tool एक फ्री input tool है जो user को लैटिन (अंग्रेज़ी / QWERTY) कीबोर्ड का उपयोग करके किसी भी supported भाषा में text एंटर करने की अनुमति देता है। यह टूल विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो Original भाषा के keyboard layout से परिचित नहीं हैं।
हिंदी के लिए Google input tool डाउनलोड करने के लिए, इन Steps का पालन करें:👇👇
- Google input tool डाउनलोड page पर जाएं: https://www.google.com/inputtools/windows/
- “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
- “अपनी भाषा चुनें” section में, drop-down menu से “हिंदी” चुनें।
- डाउनलोड शुरू करने के लिए “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
- एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने पर, अपने कंप्यूटर पर Google इनपुट tool installed करने के लिए installation file चलाएँ।
- Google Input Tools इंस्टॉल करने के बाद, टूल खोलें और input भाषा के रूप में “हिंदी” चुनें।
अब आप लैटिन कीबोर्ड का इस्तेमाल करके हिंदी में टाइप कर सकते हैं।
Google Input Tool (Mobile) | Click Here |
Google Input Tool (Desktop) | Click Here |
Google Input Tool Extension | Click Here |
Mobile में Google Input Tool को कैसे यूज़ करे
Step-1: मोबाइल में google input tool को यूज़ करने के लिए आपको Moblie में आपको यह टूल इनस्टॉल करना होगा|
Step-2: इसके लिए आपको पहले “google play store” में जाना होगा
Step-3: फिर आपको सर्च बार में google input tool सर्च करना होगा
Step-4: आपके सामने कई रिजल्ट शो होंगे, उसमे आपको यह tool ”Google Indic Keyboard” के नाम से शो होगा
Step-5: उस पर आपको क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा
Step-6: Install होने के बाद आपको कई details पूछेगा, उसे Allow करके आगे बढ़ना होगा
Step-7: ये सभी setting करने के बाद आपके मोबाइल keyboard में दो ऑप्शन आ जायगे| जिसमे से एक English और एक Hindi होगा| English कीबोर्ड में default होता है इसमें साइड में एक “अ” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करेंगे तो आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वो हिंदी में टाइप होगा ⌨️
Desktop में Google Input Tool Extension को कैसे यूज़ करे
Step-1: Desktop में google input tool यूज़ करने के लिए आपको पहले ”google” पर जाना होगा|
Step-2: Google में ”google input tool extension” सर्च करना होगा|
Step-3: जो फर्स्ट ”link” मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा|
Step-4: Click करते ही आपके सामने एक नई window होगी जैसी image में दिखाई गई है|

Step-5: इस Image में आपको left साइड में ”Add to chrome” का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करना होगा| Click करते ही यह extension आपके chrome में Add हो जायेगा|
Step-6: Add होने पर आपको इस पर क्लिक करना होगा|
Step-7: क्लिक करने के बाद आपको ”Input Extension” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा|
Step-8: उसके बाद नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको भाषा सेलेक्ट करने के बारे में कहा जायेगा, जिस language में टाइपिंग करना चाहते है उस language को select करे|

Step-9: Language सेलेक्ट करने के बाद आपको फिर से extension पर क्लिक करना होगा|
Step-10: आपके सामने एक नई option “अ” का मिलेगा, उसपर क्लिक करे. क्लिक करते ही ऑप्शन enable हो जायेगा, उसके बाद टाइपिंग करना स्टार्ट कर सकते है
Google Input Tool Download Guide Video:👇
Google Input Tool के फायदे
Google Input Tool (Google Indic Keyboard) के इस्तेमल के काई फायदे हैं, जो नीचे दिए गए हैं:जो 👇👇
- अलग भाषाओं में आसनी: Google Input Tool आपको अलग भाषाओं में लिखने में मदद करता है। आप roman script का प्रयोग करके किसी भी भाषा में लिख सकते हैं, जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, और अन्य भाषाएं। इसे आपको भाषा के keyboard या typing layout याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
- बिना इंटरनेट के इस्तमाल: Google Input Tool, offline मोड में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप बिना इंटरनेट के भी अलग भाषाओं में लिख सकते हैं। इसे आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है और आप अपने मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पर typing का आनंद ले सकते हैं।
- समर्थन प्रदान किए गए शब्दों की संख्या: Google Input Tool आपको अलग-अलग भाषाओं में लिखने के लिए समर्थन प्रदान करता है। इसके मध्यम से आप अपने पसंद की भाषा में लिख सकते हैं और व्यापाक भाषाओं की भरपुर सुविधा से लाभ उठा सकते हैं। यह आपको 20 से अधिक भाषाओं में समर्थन प्रदान करता है।
- Transliteration का प्रयोग: Google Input Tool transliteration का प्रयोग करके आपको language-referenced typing करने की सुविधा प्रदान करता है। आप roman script में लिखते हैं और Google Input Tool का प्रयोग करें संबंध भाषा में परिवर्तन कर देता है। इसे आपको भाषा के व्याकरण, अक्षर रेखाएँ, और विशेषताओं का ध्यान नहीं रखना पड़ता है।
- विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रयोग: Google Input Tool आपके पास विभिन्न platform पर उपलब्ध है। आप इसे अपने मोबाइल डिवाइस (एंड्रॉइड और आईओएस) और डेस्कटॉप (web browser extension) पर प्रयोग कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि आपको पसंद की भाषा में लिख सकते हैं, चाहे आप किसी भी Device का प्रयोग कर रहे हों।
Google Input Tool आपके लिए एक शक्तिशाली सहायक है, जो आपको बिना किसी समस्या के अलग भाषा में लिखने और समझने में मदद करता है। इसका उपयोग करके आप अपने communication horizon को बढ़ा सकते हैं और अलग-अलग भाषाओं में लिख सकते हैं और समाज अपने विचार और व्यक्तित्व को व्यक्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:👇
- Shortpixel WordPress Plugin Kya Hai in Hindi (2023)
- (LTK) Long Tail Keywords Kya Hai? फायदे और Best Suggest Tools
- 41+ Best Tools for Blogging | Blogging Tools 2023 in Hindi
- Domain Authority क्या होता है? (DA) History, Work & Benefits
Conclusion
तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Google Input Tool क्या है और इसके क्या फायदे है
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Google Input Tool in Hindi के बारे में हर फैक्टर की जानकारी देने की कोसिस की है अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment बॉक्स में जरूर बताये
अगर आप ऐसी ही Internet से लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे, हमे आप सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है
पोस्ट अच्छी लगी है तो Rating देना न भूले, धन्यवाद!