How to reduce spam score in Hindi: हेल्लो दोस्तों, आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले है। वो है ”Spam Score” हमें यह जानना बहुत जरुरी है कि Spam Score Kya Hai और Spam Score Kaise Kam Kare, ये सवाल सभी ब्लॉगर के मन में आता है तो दोस्तों तो हम इसी टॉपिक के बारे में डिटेल में जानने वाले है इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
Spam Score Kya Hota Hai?
स्पैम स्कोर एक मेट्रिक है जो ईमेल मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) में इस्तमाल किया जाता है। स्पैम स्कोर ईमेल या वेबसाइट को स्पैम के रूप में देखने के लिए तैयार किया जाता है।
ये मेट्रिक ईमेल मार्केटिंग में Email Service Providers और Spam Filters द्वारा उपयोग होता है। इसका स्कोर ईमेल के अलग-अलग तरीकों का विश्लेषण करके तैयार किया जाता है, जैसे कि सामग्री, विषय पंक्ति, चित्र और लिंक का विवरण।
ये तत्व जान-बुझकर स्पैम विशेषताएँ और पैटर्न से तुलना किये जाते हैं। जितना ज्यादा स्पैम स्कोर होगा, उतनी ज्यादा संभावना होगी कि ईमेल स्पैम पर नजर आएगी और ईमेल प्राप्तकर्ताओं के स्पैम फ़ोल्डर में चला जाएगा या पूरा ब्लॉक हो जाएगा।
SEO में भी स्पैम स्कोर एक मेट्रिक है जो वेबसाइट की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को जानने के लिए तैयार है। इसका उपयोग एसईओ टूल्स और सर्च इंजन द्वारा किया जाता है। स्पैम स्कोर की गणना करने के लिए अलग-अलग तत्वों को ध्यान में रखा जाता है, जैसे कि निम्न-गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स का होना, कीवर्ड स्टफिंग, और दूसरे स्पैम प्रथाएँ।
स्पैम स्कोर जितने अधिक होंगे, उतनी अधिक संभावना होगी कि वेबसाइट स्पैमी प्रथाओं में उलझी हुई है।
Example के लिए अगर आपकी नई वेबसाइट है और आप आपने ब्लॉग की Authority (DA) बढ़ाने के लिए आपने कंटेंट को अनदेखा बैकलिंक बनाने में लग जाते है. जिससे आप कई वेबसाइट के कई ऐसी वेबसाइट पर Backlink बन जाते है. जिसका Spam Score बहुत हाई होता है और DA भी उतना नहीं होता जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट को Spam Score मिल जाता है और आपकी Website Spamy वेबसाइट की लिस्ट में चली जाती है
Spam Score को कितने भागों में बांटा गया है?
स्पैम स्कोर को मुख्या तीन भागों में बांटा गया है जैसे:-
👉 अगर आपकी वेबसाइट का Spam स्कोर 1%-30% के बीच में आता है तो ये आपके Spam स्कोर की Low स्थिति को दर्शाता है
👉 अगर आपकी Website का स्पैम स्कोर 30%-60% के बीच में आता है तो इसमें आपकी साइट को Medium में रखा जाता है
👉 अगर आपका Spam Score 60%-100% के बीच में आ गया है तो इसका मतलब है कि गूगल ने आपकी साइट को Blanklist में डाल दिया है
अगर आपको अपनी साइट का Spam स्कोर कम करना है इस पोस्ट में बने रहें
स्पैम स्कोर कैसे काम करता है?
Spam Score Moz द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक पैरामीटर है. जिसके द्वारा गूगल को पता चलता है कि गूगल को उसे Rank करना चाइये या नहीं
जिस प्रकार हमारे ब्लॉग के लिए Domain Authority, Page Authority और Backlink इत्यादि का महत्व होता है उसी प्रकार यह भी जरुरी है कि आपकी Website का Spam Score कितना है🤔
ओर Perameter की तरह Spam Score का भी बहुत महत्व होता है. इससे गूगल को आपकी वेबसाइट की Quality के बारे में पता चलता है
अगर आपका Spam Score 1%-10% के बीच है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है. ऐसे में गूगल आपकी साइट को Rank करने में कई दिक्क्त नहीं आएगी
अगर इससे जायदा है तो आपको इसे कम करने की जरुरत है चलिए जानते है कि इसे कम कैसे किया जाये
स्पैम लिंक चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
Free moz spam score checker | Click Here |
Spam Score को कम कैसे करें (How to Reduce Spam Score Moz)
स्पैम स्कोर को कम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप-1. स्पैम स्कोर को कम करने के लिए सबसे पहले आपको Google पे जाना होगा
स्टेप-2. वहां पर Moz (Spam Score Checker) सर्च करना होगा, उसके बाद Moz का डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा
स्टेप-3. उसमे आपको पहले Register करना होगा, उसके बाद Login करे
स्टेप-4. लॉगिन करने के बाद आपको Moz के Menu बार में Free Seo Tools पर क्लिक करे
स्टेप-5. उसमे आपको More Seo Tools पर क्लिक करें, उसके बाद नई विंडो ओपन होगी उसमे आपको नीचे Link explorer का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे
स्टेप-6. उसके बाद एक नई विडो आएगी, उसमे आपको Link Research में Spam Score का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे
स्टेप-7. Spam Score पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का Url डालना होगा और उसके बाद Analyze के बटन पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपके सामने नीचे की तरफ Url की लिस्ट आ जाएगी जहाँ से आपको स्पैम स्कोर प्राप्त हुआ है आपको लेफ्ट साइड में Download CSV फाइल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके File Downlaod करे⬇️
उसके बाद आप फाइल में से सारे Url को कॉपी करके Notepad में Save करे📒
Disavow Tool से Spam Score को Remove करे
Disavow Tool गूगल का ही एक टूल है. जिसका यूज़ Bad Backlink को Remove करने के लिए किया जाता है. इसमें Spam लिंक लिस्ट को सबमिट किया जाता है
ये टूल Basically उस लिंक से होने वाली एक्टिविटी को रोक देता है जैसे जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो वो आपके साइट की लिंक की लिस्ट में काउंट नहीं होगा और उस लिंक से होने वाली एक्टिविटी का आपके साइट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
चलिए जानते है कि इसका यूज़ कैसे करें
स्टेप-1. सबसे पहले आपको गूगल में Disavow Tool को सर्च कर उस पर जाना होगा
स्टेप-2. वहां पर आपको सेट Property का ऑप्शन मिलेगा, उसमे आपको अपनी वेबसाइट सेलेक्ट करनी होगी जिस के लिए आप लिंक लिस्ट सबमिट करना चाहते है
स्टेप-3. फिर आपको नीचे Upload Disavow List का ऑप्शन मिलेगा, उसमे आपको अपनी .Txt फाइल को सबमिट करना होगा
बस इतना करने के बाद रिव्यु के लिए चली जाएगी
Spam Score कैसे बढ़ता है (How to Increace Spam Score)
- अगर आप कोई ऐसे साइट पर बैकलिंक बनाते ही जिसका DA बहुत कम है और Spam स्कोर अधिक है तो इस सिचुएशन में स्पैम स्कोर बढ़ता है
- Numerical Character वाले डोमेन का Use करने से भी स्पैम स्कोर बढ़ता है Example के लिए : xyz123.com
- अपनी वेबसाइट के Navigation बार में एक से अधिक External लिंकिंग का होना
- Domain नाम का Size जयादा बढ़ा होना
- आपके आर्टिकल का शार्ट होना। अगर आप 300 से 500 वर्ड का आर्टिकल लिखते है तो भी चांसिस होते है स्पैम स्कोर बढ़ने के
- Reffering डोमेन में बैकलिंक की संख्या का अधिक होना। अगर आप एक ही साइट पर कई सारे Backlink बना लेते है तो भी Spam Score बढ़ता है
- अगर Dofollw बैकलिंक की तुलना में Nofollow का अधिक होगा
- आपने आर्टिकल में External Linking में हाई Spam स्कोर साइट को लिंक करना
Spam स्कोर बढ़ने से कैसे रोके
- आपने आर्टिकल की लैंथ को को कम से कम 600 से 800 वर्ड में रखे
- लिमिटेड Internal लिंकिंग का उपयोग रखे
- High स्पैम स्कोर External लिंक का उपयोग न करे
- आपको उसी साइट पर Backlink बनानी है जिसका DA, PA हाई है
- SEO फ्रेंडली Quality ब्लॉग पोस्ट लिखने का प्रयास करें, ऐसा आर्टिकल जिसको पढने के बाद यूजर का कही ओर जाने का मन न करे
- Website सोशल मीडिया पर प्रमोट करें ताकि आपकी साइट को एक अलग पहचान मिल सके और DA increase हो सके
यह भी पढ़े:👇
- Medium Se Backlink Kaise Banaye in 2023 – Full Guide
- International Blogging Kaise Kare in 2023 – Full Guide
- 3 दिनों में Blogging कैसे सीखें और पैसे कैसे कमाएं? (2023) | Blogging Kaise Sikhe in Hindi?
- 🚀Blog Par Traffic Kaise Laye – 13+ बेहतरीन तरीके
FAQ’s: स्पैम स्कोर क्या है हिंदी में
Qs: What is a Good Spam Score?
Ans: अगर आपकी वेबसाइट का Spam स्कोर 1%-10% के बीच में है तो इसे Good स्पैम स्कोर की लिस्ट में गिना जायेगा
Qs: How Does Spam Score Affect Seo?
Ans: Yes, अगर आपकी साइट का स्पैम स्कोर बढ़ता है तो इससे वेबसाइट के Seo पर इफ़ेक्ट पढता है. गूगल आपकी साइट को Valueble नहीं समझता और वो उसे Rank में नहीं लाता
Qs: What is a Bad Spam Score?
Ans: अगर आपकी वेबसाइट का Spam स्कोर 60%-100% के बीच में है तो इसे Bad स्पैम स्कोर की लिस्ट में गिना जायेगा
Qs: Is Spam Score is an Important?
Ans: हाँ, Spam भी हमारी वेबसाइट के लिए बहुत मैटर करता है, अगर आपकी वेबसाइट का Spam स्कोर 1% है ये आपको अच्छी रैंकिंग दिलाने में बहुत मदद करेगा
Qs: How do I Check My Spam Score?
Ans: अगर आप फ्री में अपना स्पैम चेक करना चाहते है तो आप Moz की मदद ले सकते है. इससे आप Essaly Spam स्कोर चेक कर पाएंगे
Conclusion
आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट से Spam Score Kaise Kam Kare मदद मिली होगी। अगर आपको इससे जुड़ी और कोई जानकारी चाइये तो हमें कमेंट में जरूर बताये हम जरूर अपडेट देगें
या अगर आप किसी other टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो हमें कमेंट में जरूर बताये
अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें।