WordPress Par Website Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में

User avatar placeholder
Written by Aashish Kushwaha

December 28, 2022

अगर आप एक वर्डप्रेस Blog बनाना चाहते है और आपको ब्लॉग बनाने में परेशानी आ रही है तो आज हम इस पोस्ट में आपको WordPress Par Website Kaise Banaye की पूरी जानकारी देने वाले है कि (How to Create WordPress Website) और इसे फुल Setup कैसे करे

वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं? ये सवाल सबके मन में आता है. क्या हमें WordPress वेबसाइट के लिए Coding की जरुरत होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि WordPress वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के लिए आपको जयादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको WordPress कि थोड़ी बहुत बेसिक नॉलेज की जरूरत होगी। जिससे आप अपनी साइट को Manage कर सके

कई लोगो के मन में यह भी सवाल रहता है कि क्या मैं वर्डप्रेस को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं? आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है. कई ऐसी Free Hosting वेबसाइट है जो फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है. लेकिन Technical Support अच्छा नहीं होने के कारण उसमे Website Speed का कम होना और Backup न मिलना और Ads जैसी समस्याए उतपन्न हो जाती है

इसलिए मै आपको यह Suggest करेगें कि आप फ्री Hosting कि तरफ न जाये। अगर आप एक Professinal वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Paid होस्टिंग ही Purchase करें क्योँकि इसमें आपको कई फीचर मिलते है जो फ्री होस्टिंग में नहीं मिलते👍👍

अगर आप Blog या वेबसाइट बना कर पैसे कामना चाहते है और आपको Hosting सेलेक्ट करने में दिक्कत हो रही है तो आपको में यह Suggest करुँगा कि आप Hostinger होस्टिंग को सेलेक्ट करें

क्योँकि इसके Plan और होस्टिंग प्लेटफार्म से काफी अच्छे है. मेरी साइट भी Hostinger पर Host है. इसका टेक्निकल स्पोर्ट के साथ-साथ Speed भी काफी अच्छी है. अगर आपको कोई Doubt है तो आप मेरी वेबसाइट कि Speed चेक कर सकते है

HOSTINGER HostingClick Here
Compress Image By ShortpixelClick Here

चलिए समय न गवाते हुए जानते है कि WordPress Par Website Kaise Banaye

WordPress क्या है?

What is WordPress : वर्डप्रेस एकCMS है जिसकी मदद से बिना टेक्निकल जानकारी के अपनी साइट को Manage कर सकते है

इसके लिए आपको किसी Coding Skill कि अवसक्ता नहीं है. वर्डप्रेस आपको कई प्रकार कि सुविधाएं देता है जो आपको Blogger.com में नहीं मिलती है

यहाँ पर आप फ्री में किसी भी चीज का Plugin इस्तेमाल कर सकते है. वर्डप्रेस में आपको फ्री में कई Theme मिल जाती है जिससे आप अपनी साइट को प्रीमियम Look दे सकते है

WordPress में आप फ्री Security Plugins मिलते है जिससे आप अपनी साइट को Safe रख सकते है.

WordPress में आप किसी भी Theme को आसानी से Install कर सकते है, इनमे हर थीम का एक Premium Version होता है जिसमे आपको फ्री के आलवा कई फीचर मिलते है

एक WordPress Blog बनाने के लिए किस चीज की जरुरत होती है?

एक ब्लॉग बनाने के लिए, निम्न Steps की आवशयकता होती है:

1 – Platform: 

आपको एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुना होगा, जैसे वर्डप्रेस, ब्लॉगर, टंबलर, मीडियम, आदि।

आपको प्लेटफॉर्म चुने से पहले, उनकी सुविधाएं, कस्टमाइजेशन विकल्प, होस्टिंग की सुविधा, SEO फीचर्स, और Monetization ऑप्शन जैसे कारकों का ध्यान देना होगा।

2 – Domain Name: 

एक डोमेन नाम चुनना होगा, जो आपके ब्लॉग का पता होगा। आपको एक छोटा, यादगार, और आपके ब्लॉग के विषय से संबंध डोमेन नाम चुनना चाहिए।

डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको डोमेन रजिस्ट्रेशन कंपनियां जैसे GoDaddy, Namecheap, Bluehost आदि से डोमेन रजिस्टर करना होगा।

3 – Web Hosting: 

अगर आपका ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Self-Hosted है, तो आपको वेब होस्टिंग की जरूरत होगी।

वेब होस्टिंग कंपनी आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर स्टोर करेगी और एक्सेसिबल बनाएगी। आपको एक विश्वसनीय होस्टिंग प्रदाता जैसे Hostinger, Bluehost, SiteGround, HostGator, इत्यादि का चुनाव करना होगा।

4 – Design Template: 

आपको एक विज़ुअली अपीलिंग और रेस्पॉन्सिव डिज़ाइन टेंपलेट चुनना होगा अपने ब्लॉग के लिए।

आपको ऐसे टेम्पलेट की जरूरत होगी जो आपके ब्लॉग के विषय के अनुसार हो और आपके ब्रांड की इमेज को देखने के लिए।

5 – Content Management System (CMS): 

अगर आप वर्डप्रेस जैसा प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको CMS इंस्टॉल करना होगा। सीएमएस आपको ब्लॉग के कंटेंट को organized और publish करने में मदद करता है।

6 – Content Strategy: 

आपको एक कंटेंट स्ट्रैटेजी तैयार करना होगा, जिस्मे आप अपने ब्लॉग के टॉपिक्स, टारगेट ऑडियंस, और कंटेंट क्रिएशन और प्रमोशन के प्लान करेंगे।

आपको रेगुलर और हाई-क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करना होगा, जिससे आपके रीडर्स को फायदा मिला और उनका एंगेजमेंट बढ़े।

7 – Writing Skills: 

एक ब्लॉग बनाने के लिए अच्छी लिखने की क्षमता होना जरूरी है। आपको अपने पाठकों के लिए समृद्ध, सही तारिके से व्यक्तिकृत, और व्यवहारिक लिखने की क्षमता होनी चाहिए।

8 – SEO (Search Engine Optimization): 

आपको बेसिक SEO को समझना होगा, जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकें। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में सही कीवर्ड्स का उपयोग करना, हाई-क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने की कोशिश करना, और On-page optimization techniques को समझना होगा।

Recommended for SEO:👇👇

9 – Social Media Strategy:

आपको अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए एक सोशल मीडिया रणनीति तैयार करनी होगी। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि का प्रयोग करके अपने ब्लॉग के कंटेंट को शेयर कर सकते हैं और अपने दर्शकों को जोड़ सकते हैं।

10 – Analytics: 

आपको अपने ब्लॉग के प्रदर्शन का ट्रैक रखने के लिए एक एनालिटिक्स टूल जैसे गूगल एनालिटिक्स का प्रयोग करना होगा। एनालिटिक्स आपको बताएगा कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक है, कहां से आते हैं, और आपके कंटेंट का किस तरह का रिस्पांस है।

WordPress Par Website Kaise Banaye: Hostinger Hosting Example

यहाँ Hostinger पर ब्लॉग बनाने के लिए स्टेप बय स्टेप गाइड किया है:👇👇

Step 1: Hostinger पर अकाउंट बनाये

होस्टिंगर की official वेबसाइट पर जाएं (www.hostinger.com) और “Get Started” पर क्लिक करें।

अपना ईमेल एड्रेस एंटर करें और पासवर्ड क्रिएट करें।

अकाउंट क्रिएट करने के लिए “क्रिएट अकाउंट” पर क्लिक करें.

Step 2: Domain नाम रजिस्टर करे

Hostinger dashboard पर लॉगिन करे.

“डोमेन” टैब पर जाएं और “register new domain” विकल्प चुनें।

अपना पसंदीदा डोमेन नाम एंटर करें और अवेलेबिलिटी चेक करें।

जब आप एक उपलब्ध डोमेन नाम ढूंढ लें, “Add to Cart” पर क्लिक करें।

डोमेन को कार्ट में ऐड करने के बाद, “check out” पर क्लिक करें।

चेकआउट प्रक्रिया को पूरा करके payment करें।

Step 3: Hosting Plan सेलेक्ट करे

Hostinger dashboard में वापस जाएँ

“Hosting” tab पर जाये और “Choose Web Hosting” ऑप्शन सेलेक्ट करें.

अपने requirements के हिसाब से होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करे (Shared Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, etc.).

प्लान सेलेक्ट करने के बाद, “Add to cart” पर क्लिक करे.

Cart में जाकर “Checkout” पर क्लिक करे.

Payment process को complete करें.

Step 4: WordPress इनस्टॉल करे

Hostinger dashboard में वापस जाये.

“Manage” ऑप्शन के नीचे “Auto Installer” पर क्लिक करे.

“Popular” टैब में “WordPress” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.

Install पर क्लिक करें और कुछ basic details जैसे site name, site description, admin username, password एंटर करे

Install process को complete होने तक का वेट करे.

Step 5: WordPress डैशबोर्ड में जाये

Install process complete होने के बाद, “Manage” ऑप्शन के नीचे “Website” पर क्लिक करें

आपको अपने WordPress site का URL दिखेगा, उसपर क्लिक करे और आप WordPress dashboard में पहुंच जायेगें.

Step 6: Blog Design और Customization

WordPress dashboard में, “Appearance” पर जाकर “Themes” ऑप्शन सेलेक्ट करें.

यहाँ से आप एक Theme सेलेक्ट कर सकते है या फिर आपने custom theme को upload कर सकते है.

Theme सेलेक्ट करने के बाद, “Install” और “Activate” पर क्लिक करें.

“Customize” ऑप्शन से अपने ब्लॉग का design और layout कस्टमाइज करें. आप header, footer, colors, fonts, और widgets जैसे elements को कस्टमाइज कर सकते है

Step 7: Content Creation और Publishing

WordPress dashboard में, “Posts” ऑप्शन पर जाएँ “Add New” पर क्लिक करें

Title और content एंटर करे और अपने post को फॉर्मेट करें

Post को publish करने के लिए “Publish” बटन पर क्लिक करें.

इसी तरह आप additional pages, categories, tags, और media files जैसे elements को भी create और manage कर सकते है

Step 8: SEO Optimization

WordPress dashboard में, “Plugins” ऑप्शन पर जाये और “Add New” पर क्लिक करें

“Yoast SEO” या “All in One SEO Pack” जैसे पॉपुलर SEO plugins को सर्च करें और इनस्टॉल करें

Plugin को activate करें और अपने blog posts और pages के लिए SEO settings कॉन्फ़िगर करें. आप keywords, meta descriptions,और फ्रेंडली यूआरएल जैसे SEO elements को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है

Step 9: Blog Promotion और Monetization

Social media platforms पर अपने ब्लॉग के पोस्ट को प्रमोट करे और अपने target audience तक पहुचायें

अपने blog के लिए monetization ऑप्शन explore करें, जैसे Google AdSense, affiliate marketing, sponsored posts, etc.

Hostinger पर blog बनाने के लिए step-by-step guide मदद करेगा. हर कदम में, Hostinger के इंटरफ़ेस के साथ प्रोवाइड की गयी instructions को सही तरीके से इस्तेमाल करें

Hostinger में ब्लॉग बनाने के फायदे

  • होस्टिंगर हमारे लिए Pocket-friendly hosting plans प्रोवाइड करता है, जिस ब्लॉग को शुरू करने के लिए सस्ता ऑप्शन है।
  • उनका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और आसान टूल्स ब्लॉग सेटअप और मैनेजमेंट के लिए सुविधा प्रदान करते हैं।
  • होस्टिंगर का Faithful Uptime Guarantee है, जिसका आपका ब्लॉग हमेशा विजिटर्स के लिए एक्सेसिबल रहेगा।
  • उनकी होस्टिंग प्लान fast loading time ऑफर करते हैं, जैसे यूजर एक्सपीरियंस और SEO रैंकिंग इम्प्रूव होते हैं।
  • होस्टिंगर excellent customer support प्रदान करता है, जिसे आप किसी भी Technical Problem को तत्काल हल कर सकते हैं।
  • उनके होस्टिंग प्लान में एक फ्री डोमेन नेम शामिल है, जिसे आपको और खर्चे से बचा जाता है।

अन्य पढ़े 

Conclusion

दोस्तों, आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट WordPress Par Website Kaise Banaye से कुछ सिखने को मिला होगा। अगर आपका WordPress से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये

अगर आप Blogging सीखना चाहते हो और Blogging से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हो तो हमें सब्सक्राइब करे

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और रेटिंग देना न भूले🙏🙏

Image placeholder

Lorem ipsum amet elit morbi dolor tortor. Vivamus eget mollis nostra ullam corper. Pharetra torquent auctor metus felis nibh velit. Natoque tellus semper taciti nostra. Semper pharetra montes habitant congue integer magnis.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap